गंगापार, नवम्बर 21 -- शारदा सहाय खंड 39 व संबंधित माइनर में पानी न होने से किसान खेतों का पलेवा नहीं कर पा रहे है। पलेवा न होने से गेहूं व अन्य खरीफ की फसलों की बोआई में देरी हो रही है। क्षेत्रीय किसान माइनर नहरो में पानी न होने से किसान परेशान हैं। जब किसानों को पानी की आवश्यकता पड़ती है तो माइनर नहर से पानी गायब रहता हैं। पानी के आभाव में उनके समक्ष गंभीर समस्या पैदा हो गई है। खेतों का पलेवा समय से न हो पाने से गेहूं की बुवाई पिछड़ रही है ।नहर विभाग के अधिकारी इस समस्या के प्रति उदासीन बने बैठे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने नहर विभाग के अधिकारियों का ध्यान भी इस ओर आकृष्ट कराया। इसके बावजूद माइनर नहरो में पानी नहीं छोड़ा गया। नहर में पानी न होने से जहां किसान खेतों का पलेवा न कर पाने से गेहूं की बोआई पिछड़ रही है। कुछ किसान निजी नलकूपों से ...