अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या। दरियाबाद से अयोध्या होकर बलिया तक जाने वाली शारदा सहायक मुख्य नहर में पानी न आने के कारण जनपद के किसानों की नर्सरी बर्बाद हो रही है धान की नर्सरी रोपण का भी एक निश्चित समय होता है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति उदासीन नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने संयुक्त बयान जारी कर उत्तर प्रदेश सरकार से किसाने की समस्याओं को दृष्टिगत शारदा सहायक मुख्य नहर में पानी छोड़ने की मांग किया है। नेताओं ने कहा कि इसका खामियांजा आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर एक हफ्ते के अंदर नहर में पानी नहीं आ जाता तो कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन...