अयोध्या, जुलाई 5 -- भेलसर। रुदौली तहसील क्षेत्र में शारदा सहायक नहर में ग्राम राम सरनदास पुर के पास गुरुवार शाम को अचानक पटरी के कट जाने से गांव की ओर तेजी से पानी का बहाव शुरू हो गया। नगर कटने से ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसडीएम रुदौली अशोक कुमार सैनी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। लगभग पांच घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद नहर कटान पर काबू पा लिया गया। उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधान संजय यादव ने बताया कि गांव के ठीक सामने नहर की पटरी के नीचे से बहाव शुरू हुआ। पानी पहले एक बड़े तालाब में भर गया। पानी बस्ती में घुसने लगा। एसडीएम रुदौली के आने के बाद दो जेसीबी मशीन से नाला खुदवाकर पानी की निकासी का रास्ता बनाया गया। नहर की पटरी के नीचे से बह रहे पानी को ररोका गया। ग्रामीण इन्द्र कुमार, पवन कुमार, राम भरोसे, राजा, न...