सीतापुर, जुलाई 4 -- बिसवां, संवाददाता। शारदा सहायक नहर की सेठगंज के निकट नहर की पटरी के ऊपर देर शाम पानी के रिसाव के चलते हड़कंप मच गया। आनन फानन में सिंचाई विभाग के जिम्मेदारों ने मिट्टी की बोरियों को लगाकर रिसाव को रोक लिया है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सेठगंज स्थित शारदा सहायक नहर की पटरी से लबलब पानी से भरी चल रही नहर के पानी का रिसाव हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही सिंचाई विभाग के जेई आनन फानन में दलबल के साथ पहुंचकर मिट्टी की बोरियों को लगवा कर पानी के रिसाव को रोक दिया है। इस बाबत मौके पर पहुंची एसडीएम बिसवां शिखा शुक्ला ने बताया कि नहर पटरी से पानी का माइनर रिसाव हुआ है। जिम्मेदार रिसाव को रोकने में कामयाब रहे हैं। फिर भी यहां पर हमारा स्टाफ और मेरी नजर लगातार बनी रहेगी। बताते हैं चलें कि गत कृष्ण जन्माष्टमी को बिसवां से रामाभारी मा...