श्रावस्ती, फरवरी 24 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सिरसिया के उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अच्छी उपस्थिति और पढ़ाई करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं अभिभावकों को भी जागरूक किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी सिरसिया राज किशोर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन पुष्प अर्पण कर किया। इसके बाद छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से कार्यक्रम का आगाज किया। जिसके बाद छात्र छात्राओं की ओर से गीत, संगीत और नृत्य के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुत किए गए। जिसे देख लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान एबीएस की ओर से अच्छी उपस्थिति व मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल से बाहर के बच्चों क...