सिद्धार्थ, फरवरी 15 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। बर्डपुर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पूरे वर्ष सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह ने कहा कि आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हांकित करके शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। संचालित निपुण भारत मिशन, ऑपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, मध्यान्ह भोजन योजना, शारदा कार्यक्रम ऐसी योजना है, जिसका सीधा लाभ ग्रामीण जनता के बच्चों को मिल रहा है। गांव गरीब से बच्चे शिक्षा की मुख्य धारा से जुड़कर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों से शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन एवं नामांकन के बाद ठहराव व शत प्रतिश...