कोडरमा, जनवरी 24 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि शारदा विद्या मंदिर, योगियाटीला में शुक्रवार को विज्ञान प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और वैज्ञानिक सोच को विकसित करना रहा। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान से जुड़े विभिन्न मॉडल एवं प्रयोग प्रदर्शित किए गए। इनमें पर्यावरण संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य, स्वच्छता तथा तकनीकी नवाचार जैसे समसामयिक विषयों पर आधारित मॉडल शामिल थे। छात्रों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ को देखकर उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने उनकी सराहना की। विद्यालय के प्राचार्य वासुदेव गोप एवं प्रधानाध्यापक विजय कुमार यादव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में रचनात्मक क्षमता, आत्मविश्वास और व...