मेरठ, अगस्त 21 -- बुधवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने शारदा रोड से भूमिया के पुल तक अभियान चलाकर नाले पर कब्जा कर किए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया। नगरायुक्त के आदेश पर चलाए गए अभियान के दौरान सहायक नगरायुक्त शरद पाल ओर प्रभारी संपत्ति अधिकारी भोला नाथ गौतम के नेतृत्व में शारदा रोड पहुंचे। टीम ने जैसे ही नाले पर अवैध रुप से कब्जा कर दुकानों को आगे तक बढ़ाया गया था तोड़ना शुरू किया तो दुकानदारों ने नगर निगम की टीम का विरोध कर हंगामा शुरु कर दिया। इसके बाद भी टीमने अतिक्रमण को तोड़ना जारी रखा। सफाई कर्मचारी संघ यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य मौके पर पहुंचे और कहा कि नाला सफाई के दौरान नाले पर कब्जा कर अतिक्रमण के कारण सही से नाला सफाई नहीं हो पाती थी। बरसात में नाला ओवर फ्लो होने के कारण नाले का पानी सड़कों और गली मोहल्लों में भर जाता है। सहायक...