मेरठ, सितम्बर 27 -- ब्रह्मपुरी में शारदा रोड पर अमेरिकन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट के शिक्षक को बिल्डिंग के नीचे बाइक सवार हमलावर ने गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पीड़ित का बयान लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। शारदा रोड पर विहिप के विभाग मंत्री निमेष वशिष्ठ का अमेरिकन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट है। इंस्टीट्यूट में इंदिरानगर निवासी अमित त्यागी शिक्षक हैं। शुक्रवार रात निमेष वशिष्ठ और अमित त्यागी समेत कुछ लोग कार्यालय पर बैठे थे। रात करीब 9.15 बजे अमित बिल्डिंग से नीचे आए, इसी दौरान बाइक सवार हमलावर आया और अमित पर गोली चला दी। गोली कमर पर लगी। आरोपी फरार हो गया। फायरिंग की आवाज सुन निमेष समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे। अमित त्यागी को तुरंत केएमसी लाया गया। पुलिस आरोपी की तलाश में लग...