ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तान, जुलाई 26 -- ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी की बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की छात्रा ज्योति की खुदकुशी का मामला थम नहीं रहा है। सुप्रीम कोर्ट के बाद अब इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी को तीन दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। शारदा यूनिवर्सिटी के मंडेला गर्ल्स हॉस्टल में शुक्रवार की शाम गुरुग्राम की रहने वाली बीडीएस की छात्रा ज्योति ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में फैकल्टी को मानसिक रूप से उत्पीड़न करने का जिम्मेदार ठहराया था। सुप्रीम कोर्ट ने घटना को लेकर संज्ञान लिया और इसकी जांच के आदेश दिए। अब राष्ट्रीय महिला आयोग आयोग ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना का स्वतः संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग...