नई दिल्ली, जुलाई 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता शारदा यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की आत्महत्या के मामले में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ (जेएनयूएसयू) ने कड़ा विरोध जताया है। छात्रसंघ ने कहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने बार-बार की गई शिकायतों के बावजूद छात्रा को उत्पीड़न से नहीं बचाया। छात्रा ने संकाय सदस्यों द्वारा लगातार धमकियों और उत्पीड़न की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय उसे अनसुना कर दिया गया। छात्र संघ द्वारा जारी बयान में यह भी कहा गया कि छात्रा की मौत के बाद उसके शव को स्ट्रेचर की बजाय चादर में ले जाया गया, जबकि विश्वविद्यालय के पास मेडिकल और कैंसर अस्पताल दोनों मौजूद हैं। जेएनयू छात्रसंघ ने शारदा यूनिवर्सिटी के कुलपति और आरोपित संकाय सदस्यों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। संघ न...