चम्पावत, नवम्बर 8 -- टनकपुर शारदा नदी में डूबे युवक का शव चौथे दिन बरामद हुआ। युवक कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए पीलीभीत से टनकपुर पहुंचा था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। टनकपुर शारदा नदी में डूबे भूड़ा विक्रमपुर, थाना बरखेड़ा पीलीभीत निवासी 23 वर्षीय राहुल का शव बरामद कर लिया गया है। राहुल अपने बड़े भाई सत्यम और अन्य साथियों के साथ बीते पांच नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर टनकपुर आया था। इसी दौरान शारदा नदी में काकड़ घाट के निकट स्नान के दौरान राहुल शारदा के तेज बहाव की चपेट में आ गया। घटना के बाद से ही जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही थी। शनिवार दोपहर को राहुल का शव शारदा बैराज से बरामद किया गया। कोतवाल चेतन रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...