हल्द्वानी, जुलाई 23 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रशासन की ओर से शारदा मार्केट में बिना पूर्व सूचना के निर्माण तोड़ने को लेकर व्यापारी नाराज हैं। बुधवार को प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता और महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा ने नगर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दो दिनों से मार्केट बंद पड़ा है, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यदि निर्माण अवैध था, तो प्रशासन पहले कहां था? उनका कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के की गई तोड़फोड़ गलत है, इससे निर्दोष व्यापारियों को भी सजा मिल रही है। मंडल ने चेतावनी दी कि यदि जल्द इस विषय पर ठोस समाधान नहीं निकाला गया, तो व्यापारी विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...