हल्द्वानी, सितम्बर 16 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल ने मंगलवार को शारदा मार्केट की जर्जर सड़क को तुरंत ठीक करने की मांग की है। संगठन के संयोजक धर्म यादव और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण के नेतृत्व में व्यापारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट जीएस चौहान से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि कई महीनों से सड़क खराब होने के कारण व्यापारियों का जीवन नर्क बन गया है। इस सड़क का इस्तेमाल हजारों लोग करते हैं, जिससे किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही काम शुरू नहीं हुआ, तो व्यापारी बाजार बंद करने को मजबूर होंगे। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह से बात कर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने जिला ...