चम्पावत, जनवरी 16 -- टनकपुर के टुक टुक चालकों ने बैराज में टैक्सी बाइकों का संचालन बंद करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। टनकपुर में टुक टुक चालकों ने शुक्रवार को एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि टनकपुर टैक्सी बाइक सिद्धबाबा मंदिर ब्रह्मदेव से टनकपुर तक यात्रियों को छोड़ रही हैं। इससे टुक टुक चलाकों को सवारी नहीं मिल पा रही है। इस वजह से उनकी रोजी रोटी प्रभावित हो रही है। उन्होंने बैराज पुल गेट बंद करने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर ई रिक्शा यूनियन ने धरना देने की चेतावनी दी है। ज्ञापन देने वालों में मनोज, बहादुर राम, पप्पू, नरेश शर्मा, अमित, कमल, विष्णु, दीप चंद्र, राम खिलावन, शिवम, अनिल, राजेंद्र कुमार आदि शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...