लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- गुरुवार की शाम से लापता एक समिति सचिव की बाइक शारदा बैराज पर मिलने और बाइक की डिक्की से सुसाइड नोट बरामद होने से सनसनी फैल गई। आशंका जताई जा रही है कि सचिव ने शारदा नदी में छलांग लगा दी है। प्रशासन एनडीआरएफ की टीम से तलाश कराने में जुटा है। बरामद चिट्ठी में सचिव ने एआर कोऑपरेटिव और एडीओ पंचायत पर उत्पीड़न और वसूली का आरोप लगाया है। हालांकि शुक्रवार की शाम तक सचिव का कोई सुराग नहीं मिला है। संपूर्णानगर कस्बे के मोहल्ला टीचर कॉलोनी निवासी अजय कुमार मिश्रा सचिव थे। वह बहुउद्देशीय सहकारी समिति परसपुर में तैनात थे। सचिव के बड़े बेटे अभिषेक मिश्र ने बताया कि प्रतिदिन की तरह अजय समिति के लिये जल्दी 8 बजे सुबह बाइक से निकल गए। शाम 6 बजे तक घर न आने पर पत्नी संगीता ने कॉल की। जिस पर फोन नहीं उठा। वहीं दूसरी कॉल पर पुलिस ने...