घाटशिला, सितम्बर 5 -- बहरागोड़ा। बहरागोड़ा वन विश्रामागार में शुक्रवार को शारदा फैक्ट्री के कर्मचारी एवं कर्मियों ने विधायक समीर महंती से मुलाकात कर अपनी विभिन्न समस्याओं और मांगों को रखा।विधायक समीर महंती ने कर्मियों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी मांगों और मुद्दों को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही कंपनी प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित की जाएगी, जिसमें कर्मचारियों की बातें विस्तार से सुनी जाएंगी और उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा।इस मौके पर झामुमो नेता असित मिश्रा, मुन्ना होता, राहुल वाजपाई, विश्वजीत ओझा, जितेंद्र ओझा, जुना सोम, यदुपति राणा, चंदन पात्र और दिनेश महाकुड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...