रामगढ़, जून 11 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड के पंचमंदिर पंचायत अंतर्गत चिल्ड्रन पार्क में आईपीएल के तर्ज पर शारदा प्रीमियर लीग ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसका उद्घाटन बुधवार को दोपहर 3 बजे विधायक रोशन लाल चौधरी करेंगे। इस बाबत शारदा प्रीमियर लीग कोर कमेटी की ओर से मंगलवार को विधायक के पतरातू स्थित आवासीय कार्यालय में जा कर उन्हें आमंत्रित किया। विधायक ने कमेटी के सदस्यों को आश्वस्त किया कि वे उदघाटन सत्र में न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे बल्कि खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाएंगे। देश की बच्चें ही देश के भविष्य हैं, खेल के क्षेत्र में उन्हें आगे बढ़ने का एक रास्ता हैं शारदा प्रीमियर लीग। आमंत्रक मंडली में एसपीएल के मनोज कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, राजू कुमार, चंदन कुमार, वीरेंद्र झा, विश्वजीत दत्ता, र...