मुरादाबाद, फरवरी 19 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र पर बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया। प्रशिक्षण में बच्चों के ठहराव सहित कई मुद्दों पर ट्रेनिंग दी गई। ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के निर्देशन में तीन दिवसीय शारदा प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में एआरपी पीयूष कुमार प्रशांत द्वारा शारदा कार्यक्रम के तहत परिवार सर्वेक्षण,चिन्हांकन,नामांकन और बच्चों के ठहराव पर चर्चा की गई। एआरपी सतीश मोहन द्वारा हिंदी,अंग्रेजी,गणित,हमारा परिवेश आदि विषयों के संघनित पाठ्यक्रम पर विस्तार पूर्वक बताया गया। नवनीत बिश्नोई द्वारा शारदा यानि स्कूल हर दिन आयें,कार्यक्रम में बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव बनाए रखने के लिए उन्हें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जोड़े रखने पर बल दिया। प्रशिक्षण में...