गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। शारदा पीठ श्रृंगेरी के शंकराचार्य का शुक्रवार को गुरुग्राम आगमन पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन की ओर से अभिनंदन किया गया। वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के चेयरमैन शशि कांत शर्मा ने कहा कि सेक्टर-5 गुरुग्राम में शारदा पीठ शंकराचार्य विधुशेखर भारती महास्वामी का आगमन हुआ। परम पूज्य शंकराचार्य ने कहा कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति को धर्म, शिक्षा, सेवा एवं संस्कृति के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। यही जीवन का श्रेष्ठ मार्ग है, जो व्यक्ति और राष्ट्र दोनों के उत्थान का आधार बनता है। शंकराचार्य ने अपने हैं अनुग्रह भाषण में ब्राह्मणों की एकता व सांस्कृतिक विरासत को संभालने पर ज़ोर दिया। इस मौके परआरडब्ल्यूए के पूर्व प्रधान दिनेश वशिष्ठ, फेडरेशन के वाइस चेयरमैन सुखवीर शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष केस...