रायबरेली, जनवरी 23 -- ऊंचाहार,संवाददाता। शारदा सहायक नहर में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। क्षेत्र के खान आलमपुर सतहरा गांव के पास शुक्रवार दोपहर शारदा सहायक नहर में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कोतवाल अजय कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पाई। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। कोतवाल अजय राय ने बताया कि शारदा नहर में मिला अज्ञात शव करीब दस दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम को भेजा गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...