सीतापुर, जुलाई 17 -- लहरपुर, संवाददाता। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र से सोमवार को नहर में छलांग लगाने वाले युवक का शव बुधवार को सुबह उतराता मिला। शव घटनास्थल से करीब सात किलोमीटर दूर तालगांव कोतवाली क्षेत्र के ग्राम न्यामुपुर पुल के पास बहता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। नगर के मोहल्ला मीरा टोला निवासी अजीम पुत्र हाजी रफीक अंसारी (27 वर्ष) ने सोमवार को शारदा सहायक नहर में स्लॉटर हाउस के निकट छलांग लगा दी थी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय गोताखोरों के साथ-साथ एनडीआरएफ, पीएसी और पुलिस टीम ने उसकी तलाश शुरू की थी। दो दिनों तक चले सघन अभियान के बावजूद कोई सफलता नहीं मिल सकी। बुधवार सुबह लगभग करीब आठ बजे ग्राम न्यामुपुर पुल के पास शारदा सहायक नहर में एक शव बहता हुआ दिखाई दिया , जिसे स्थानीय लोगों ने देखा और तुरं...