लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- पसगवां। पसगवां थाना क्षेत्र में शारदा नहर में रविवार की दोपहर एक सात साल की बच्ची डूब गई। ग्राम किशुनपुर अजीत निवासी अतुल प्रजापति की सात वर्षीय पुत्री दिव्यांशी खेलते-खेलते नहर में गिर गई। उसके साथ गांव में उसके पड़ोस के कुछ और बच्चे भी थे। ये बच्चे दौड़कर उसके घर गये और स्थिति बताई। जबतक परिवार के लोग और ग्रामीण आते तब तक देर हो चुकी थी। परिजनों व ग्रामीणों ने बच्ची की खोजबीन शुरू की, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पसगवां रविन्द्र सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और हर-संभव प्रयास शुरू कराया। गोताखोरों की भी मदद ली गई। रविवार को नहर का जलस्तर घटवाया गया ताकि तलाशी अभियान को गति मिल सके। गोताखोरों की मदद से बच्ची की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक दिव्यांशी मिली नहीं है। ऐसा ...