रुद्रपुर, जून 30 -- खटीमा। नेपाल से घर लौटते समय कालापुल पर नहर में गिरे युवक का चौथे दिन भी कोई पता नहीं चल सका है। अलबत्ता पुलिस, एसडीआरएफ और पीएसी की तैराक टीम रविवार को भी शारदा नहर में तलाश करते रहे। शुक्रवार शाम नेपाल से मजदूरी कर घर लौटते समय बाइक के अनियंत्रित होने से कालापुल के पास शारदा नहर में गिरे तुर्का तिसौर निवासी फरियाद की पुलिस, एसडीआरएफ, पीएसी की गोताखोर टीम रविवार को ती भी तलाश करती रही लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...