हरदोई, जून 24 -- माधौगंज। ग्राम भिठाईं शारदा नहर पुल पर मंगलवार को करीब पांच बजे साथियों के साथ नहाने गया युवक अचानक डूब गया। कुछ देर तक उसे न देख साथियों ने ढूढ़ने का प्रयास किया। खबर जब गांव में हुई तो ग्रामीणों ने डूबे युवक को तलाशना शुरू कर दिया। पुलिस टीम मौके पर लोगों के साथ युवक के विषय में जानकारी कर रही है। पुलिस के मुताबिक युवक कासिमपुर थानाक्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी कामता (20) अपने दोस्त शिवकुमार सक्सेना के घर सोमवार को आया था। मंगलवार को गर्मी के चलते नहाने की योजना बनाकर सलमान, शनि, राहुल व अन्य दोस्तों के साथ शारदा नहर पुल पर पहुंच गया। कपड़े निकाले और नहर में कूद गया। अचानक डूबते दोस्त को देख अन्य युवकों ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। कुछ गांव के लोगों ने नहर में गायब हुए युवक को तलाशा पर कोई सफलता नही मिल पाई है। मौके...