हरदोई, नवम्बर 16 -- -राभा राजवाहा से जाजू पारा तक ठप पड़े कार्य हरदोई, संवाददाता। विद्युत विभाग के गैरजिम्मेदाराना रवैए से नहर विभाग के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नहरों के किनारे पटरियों पर बेतरतीब ढंग से लगाए गए पोलों की वजह से न तो माइनरों एवं नहरों का सुदृढीकरण कार्य हो पा रहा है, और न ही पटरियों पर सड़कों का निर्माण। नहर विभाग के जिम्मेदारों ने विद्युत विभाग से आधा दर्जन नहरों और माइनरों पर लगाए गए खंबों को तत्काल हटाने अथवा सही ढंग से लगवाने के निर्देश दिए हैं। पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी को भी दी गई है। अधिशासी अभियंता हरदोई खंड शारदा नहर अजय चौधरी ने बताया खंड के अंतर्गत आने वाली कई नहरों और माइनरों का पुनर्निर्माण कार्य बिजली विभाग द्वारा बिना जानकारी दिए बेतरतीब ढंग से खंबों को लगाने की वजह से ठप पड़ा हैं। अधिशासी अभियंता ने...