लखनऊ, अगस्त 30 -- काकोरी में शारदा सहायक नहर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों- कर्मचारियों की लापरवाही से लगातार मिट्टी का अवैध खनन हो रहा हैं। बुधवार रात नहर की पट्टी पर हो रहे अवैध खनन का वीडियो वायरल होने पर शनिवार शाम को सिंचाई विभाग के अवर अभियंता ने डंपर और जेसीबी पर काकोरी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। वहीं जिलाधिकारी सहित खनन अधिकारी से लिखित शिकायत की है। काकोरी में शारदा सहायक नहर खण्ड-दो के तहत नहर पर बड़ागांव पुल के पास 500 मीटर की रेंज में रात के अंधेरे में नहर की पटरी पर अवैध रूप से लगातार मिट्टी खनन किया जा रहा था। बुधवार को जेसीबी से मिट्टी खोदकर नगर निगम लिखे डंपर में लादने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन का संज्ञान लिया। जिसके बाद अवर अभियंता विवेक गुप्ता ने काकोरी कोतवाली में डंपर...