चम्पावत, सितम्बर 15 -- टनकपुर। शारदा नदी से गैड़ाखाली गांव की ओर तेजी से हो रहे भू-कटाव से ग्रामीणों की ओर से स्थापित गोरखनाथ मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। नदी तेजी से मंदिर की और कटाव कर रही है। शारदा नदी किनारे बसे गांवों के लिए बरसात का मौसम खतरा लेकर आता है, बरसाती नदी नाले हर वर्ष तबाही मचाते हैं। गैडाख्याली गांव की ओर शारदा नदी से हो रहे भूकटाव से कृषि भूमि के अलावा ग्रामीणों के आशियाना भी भू कटाव की जद में आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...