लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने शारदा नदी रेल पुल संख्या 97 में रेलवे भूमि पर पड़ी बालू का खनन अधिकारी द्वारा नीलाम की कार्रवाई के संदर्भ में एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में बालू विक्रय की कार्रवाई निरस्त कराए जाने की मांग की गई है। एसडीएम रत्नाकर मिश्रा को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि रेलवे पुल के पास पड़ी बालू व मिट्टी को लेकर रेलवे विभाग की बिना अनुमति के खनन अधिकारी द्वारा इसको विक्रय करने के लिए नीलामी की कार्रवाई शुरू कर टेंडर आदि भी डलवा दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...