पीलीभीत, अगस्त 7 -- पहाड़ों पर हो रही बारिश के बाद बनवसा बैराज से शारदा नदी में 1.71 लाख क्यूसेक और डयूनी बैराज से देवहा नदी में 30 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया है। इसके चलते शारदा नदी से सटे निचले इलाकों में जलभराव हो गया। हालांकि शहर में बारिश थम जाने के कारण शहर में इसका खास असर अभी नहीं हुआ है। देवहा नदी में पानी बढ़ने की आशंका में शहर के नदी से सटे क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। जहानाबाद क्षेत्र में अफ्सरिया नदी के तटीय इलाकों में भी अलर्ट किया गया है। शारदा नदी से सटे पूरनपुर के 18 और कलीनगर के करीब दस गांवों में सतर्कता आदेश पूर्व से ही जारी है। यहां राजस्व टीमों को लगाया गया है। बुधवार को सुबह के वक्त शारदा नदी में 1.71 लाख क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। इसके बाद राजस्व टीमों ने गांवों में एहितयातन सतर्कता आदेश फिर से जार...