पीलीभीत, अगस्त 18 -- पीलीभीत/बीसलपुर। रविवार को एक बार फिर शाम के वक्त शारदा और देवहा नदी में पानी रिलीज किया गया। शारदा नदी में बनवसा बैराज से 1.26 लाख क्यूसेक पानी और देवहा नदी में में 15 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया गया। तटीय इलाकों में निगरानी के लिए तहसील प्रशासन को जिला प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं। बीसलपुर में देवहा नदी में पानी छोड़े जाने के बाद कई गांव में रास्तों पर बाढ़ का पानी घुस गया। वहीं सड़कों पर पानी जमा होने के कारण गांव का सम्पर्क टूटने से लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम व कोतवाल लगातार गांव में बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बीसलपुर में देवहा में अचानक आई बाढ़ के कारण मीरपुर मसेुली, ढुकसी, कर्रखेड़ा, नगरिया फतेहपुर, नवदिया सितारगंज, कितनापुर, राजूपुर कुंडरी, अहिरवाड़ा, कंधरापुर, भैंसटा सहित कई ग...