लखीमपुरखीरी, सितम्बर 27 -- भीरा थाना क्षेत्र में शारदा नदी में मछली पकड़ने गया युवक अचानक नदी में डूब गया। उसके साथियों ने गांव वालों को बताया कि युवक को मगरमच्छ खींचकर ले गया है। इसके बाद वन विभाग व भीरा पुलिस की कड़ी मशक्कत से तीन घण्टे बाद युवक का शव नदी से बरामद किया। वन विभाग ने दावा किया कि युवक की मौत डूबने से हुई है, मगरमच्छ के हमले से नहीं। शनिवार को भीरा थाना क्षेत्र के मुड़ियाहेम सिंह निवासी 20 वर्षीय सलमान शाह पुत्र छोटे शाह परिवार के ही फारुख, शाहरुख, नबी, मझले के साथ रड़ा देवरिया व बेलहा सिकिटिहा गांव के बीच शारदा नदी के किनारे मछली पकड़ने गए थे। साथ में गए शारुख ने बताया कि वो लोग मछली पकड़ने के बाद दोपहर में नदी के उस पार से नदी के इस पा रहे थे। तभी बीच नदी में सलमान अचानक से डूबने लगा। जिस पर इन लोगों को आशंका हुई कि सलमान को म...