पीलीभीत, नवम्बर 22 -- भाजपा नेता ने डीएम से की समाधान कराने की मांग पूरनपुर, संवाददाता। शारदा नदी में अचानक से जलस्तर बढ़ गया। इससे पांटून पुल के निर्माण कार्य में अवरोध पैदा हो गया है। इसको लेकर भाजा नेता ने डीएम से वार्ता कर समाधान कराने की मांग की है, ताकि समय से पुल तैयार किया जा सके। धनाराघाट शारदा नदी पर अस्थाई पांटून पुल निर्माण कार्य इस समय बाधित हो गया है। नदी में पानी का जलस्तर सामान्य से अधिक होने के कारण पुल का निर्माण आगे नहीं बढ़ पा रहा है। समस्या को लेकर पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनजीत सिंह ने जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता की। मनजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान में शारदा नदी को नियंत्रित करने वाली दोनों नहरें बंद होने के कारण नदी में लगातार पानी बढ़ रहा है। ऐसे में नदी का जलस्तर ऊंचा बना हुआ है, जिससे पांटून पुल निर्माण कार्य पूरी ...