पीलीभीत, जून 27 -- तराई क्षेत्र में भले ही बारिश न हो रही हो लेकिन शारदा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को नदी में पानी अधिक चल रहा था। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा। वीडियो के माध्यम से जानकारी के बाद ग्रामीणों की चिंता भी बढ़ गई है। शारदा नदी में बीते कई दिनों से जलस्तर बढ़ और घट रहा है। ऐसे में लोगों की चिंता भी बढ़ने लगी है। पानी कम होने के बाद लोग राहत की सांस भी ले रहे है। हालांकि बताया जा रहा है कि मानसून आ गया है और इसको देखते हुए नदी के समीवर्ती गांवों के लोगों ने अपनी सुरक्षा को लेकर तैयारी भी पूरी कर ली है। वहीं प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। इसमें शारदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था। दूर तक पानी ही दिख रहा था। पानी बढ जाने से ग्रामीणों के माथे पर चिंता ...