सीतापुर, जून 15 -- तंबौर, संवाददाता। तंबौर थाना क्षेत्र स्थित शारदा नदी में शुक्रवार को नहाने के दौरान डूबे चार बच्चों में सभी के शव नदी से बरामद कर लिए गए है। चारों बच्चों के शव मिलने के बाद आसपास के क्षेत्रों का माहौल गमगीन है। शुक्रवार को दो बच्चों के शव बरामद किए गए थे और दो अन्य की तलाश चल रही थी। शनिवार को बचे अन्य दो शव भी बरामद कर लिए गए हैं। तंबौर पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिए हैं। बताते चलें कि लखीमपुर खीरी के थाना ईसानगर क्षेत्र के हसनपुर कटौली के चार बच्चे शुक्रवार को शारदा नदी में डेबरा घाट पर नहाने आए थे। नहाते समय गहराई में जाने से वह डूब गए। लखीमपुर की थाना ईसानगर पुलिस और सीतापुर की तंबौर पुलिस ने शवों की तलाश शुरु की। दो बच्चों अविनाश और उत्कर्ष के शव देर शाम बरामद कर लिए गए थे। वहीं, देवांश और राहुल की तलाश च...