पीलीभीत, मई 30 -- पूरनपुर, संवाददाता। गुरुवार को शारदा नदी में सुबह के समय अचानक जलस्तर में काफी बढोत्तरी हो गई। इससे पुल के आगे पानी की तेज धार बहने लगी। सुरक्षा को लेकर पुल से वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया। शाम तक जलस्तर काफी बढ़ गया था। अब पानी कम होने के बाद ही पुल से वाहनों को पास किया जाएगा। ऐसे में अब लोगों को फिर से डेढ से दो सौ किलोमीटर का चक्कर काटकर ट्रांस क्षेत्र पहुंचना मजबूरी बन गया है। अभी तीन दिन पहले नदी में पानी बढ़ने और बारिश के चलते कच्चे रास्ता खराब होने के कारण पेंटून पुल से आवाजाही को बंदकर दिया गया था। एक दिन पहले बाईपास बनाकर आवाजाही को शुरु कर दिया गया था। गुरुवार की सुबह अचानक से ही नदी में पानी बढ़ना शुरु हो गया। देखते ही देखते पुल के आगे पानी की तेज धार बहने लगी। इसको लेकर घाट मुंशी की ओर से सोशल मीडिया पर...