पीलीभीत, जनवरी 23 -- पूरनपुर। धनाराघाट में शारदा नदी पर निर्माणाधीन पक्के पुल का गुरुवार को केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह हजारा क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले के लिए सौगात है। इस दौरान उन्होंने गांवों में सभा कर लोगों की समस्याओं को सुना। इसके अलावा पिछले दिनों हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी व मुआवजा के चेक सौंपे। एक दिवसीय दौरे पर पूरनपुर क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री दोपहर में धनाराघाट पहुंचे। उन्होंने मौके पर पहुंचकर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों से निर्माण की प्रगति पूछी। गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हजारा क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग अब पूरी होने जा रही है। पुल के बन जाने से तहसील व जिला मुख्यालय तक आवागमन सुगम होगा। व...