पीलीभीत, जनवरी 13 -- पूरनपुर। विधायक बाबूराम पासवान ने शारदा नदी से जुड़ी बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं को लेकर सिंचाई एवं जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि शारदा नदी के किनारे स्थित तटबंधों की जर्जर स्थिति के चलते हर वर्ष बाढ़ का खतरा बना रहता है। पत्र में लिखा कि शारदा नहर खंड के अंतर्गत निरीक्षण के दौरान सामने आई खामियों को ध्यान में रखते हुए बाढ़ परियोजना को संशोधित कर शीघ्र स्वीकृति दी जाए। विधायक ने तटबंधों की मरम्मत, सुदृढ़ीकरण तथा आवश्यक हैंडवर्क्स (सुरक्षा कार्य) कराए जाने पर जोर दिया है, ताकि आगामी बरसात से पहले क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके। विधायक बाबूराम पासवान ने मांग की है कि शारदा नदी पर स्थित संवेदनशील स्थलों, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में, प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाएं। इसके लिए ...