लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- तहसील धौरहरा क्षेत्र के खमरिया थाना अंतर्गत चिकनाजती गांव के पास शारदा नदी के नाले में एक युवक नहाते समय डूब गया। जिसकी तलाश जारी है। सूचना पाकर विधायक विनोद शंकर अवस्थी भी मौके पर पहुंच गए। शनिवार को धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के बसन्तापुर निवासी 20 वर्षीय विकास पुत्र श्यामू अपने दोस्तों के साथ शारदा नदी के नाले में नहाने गया था। बताया जाता है कि खमरिया थाना क्षेत्र के चिकना जती गांव के पास नहाते समय विकास गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नाले में विकास की तलाश शुरू कर दी। स्थानीय गोताखोरों ने देर शाम तक तलाश किया पर उसका कोई पता नहीं चला। सूचना पर मौके पर खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय पहुंचे। घटना की सूचना पाकर धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी भी मौके पर...