लखीमपुरखीरी, सितम्बर 19 -- निघासन तहसील के ग्रंट नं 12 गांव का वजूद मिटने की कगार पर है। साल भर में शारदा नदी ने अपनी धार मोड़ दी है। अब वह गांव को लील रही है। नदी रोजाना घरों को शारदा नदी निशाना बना रही है। अब तक 109 आशियाने नदी में समा चुके हैं। जबकि कटान की रफ्तार अभी भी कम नहीं हो रही है। शुक्रवार को और दस घर कटान में समाहित हो गए। गांव में हो रहे कटान से ग्रामीण काफी परेशान हैं। पीड़ित परिवार सहित घरों का सामान सुरक्षित करने में लगे हैं। पीड़ितों के सामने तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गयी हैं। तहसील निघासन के ग्रन्ट नं. 12 में शारदा नदी जबरदस्त कटान कर रही है। गांव के पास नदी दो महीने से ज्यादा समय से कटान कर रही है।अब तक एक सौ अधिक घर, दो मंदिर, गांव का रास्ता, सैकड़ों एकड़ फसलें , जंगल आदि नदी में समाहित हो चुके हैं। शुक्रवार को रामश्री...