सहारनपुर, अक्टूबर 29 -- शारदा नगर मुख्य मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर क्षेत्रवासी और व्यापारी आमने-सामने हैं। बुधवार को इसी मुद्दे पर दोनों पक्ष नगर निगम पहुंचे और महापौर के समक्ष अपना पक्ष रखा। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार सड़क के दोनों ओर से चार-चार फीट अतिक्रमण हटाए जाने पर सहमति बनी है, लेकिन कुछ व्यापारी इस निर्णय से नाराज हैं। फिलहाल व्यापारियों को 15 नवंबर तक अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया गया है। बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के समर्थन में शारदा नगर के क्षेत्रवासी हाथों में बैनर लिए नगर निगम पहुंचे। उन्होंने "अतिक्रमण हटाओ-विकास लाओ" और "मैं रौनक बाजार के अतिक्रमण के खिलाफ हूं" जैसे नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि सड़क निर्माण का लगभग 80 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन रौनक बाजार के व्यापारियों के विरोध के ...