अररिया, जुलाई 12 -- अररिया,निज संवाददाता पंचायत उपचुनाव के विटिंग के बाद शुक्रवार को अररिया प्रखंड कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना संपन्न हुआ।सुबह से ही मतगणना को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लगा लगा।इस बीच बीडीओ अनुराधा मतगणना टेबल का जायजा लेते रही।मतगणना के बाद निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र दिया गया। मतगणना में किस्मत खवासपुर पंचायत से समिति सदस्य के पद पर शारदा देवी निर्वाचित हुए।जबकि बांसबाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या दो से वार्ड सदस्य पद के लिए दरख्शां करीम, साहसमल पंचायत के वार्ड संख्या तीन से वार्ड सदस्य के पद पर मंटू ततमा, वार्ड संख्या 12 से वार्ड सदस्य पद पर पिंकी देवी निर्वाचित हुए। वहीं बसन्तपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 से पंच पद पर कौशरी खातून निर्वाचित हुए। जबकि अलग अलग ...