लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- शतचंडी महायज्ञ व देव दीपावली को लेकर पलिया शहर में डोला यात्रा निकाली गई। डोला यात्रा में बड़ी संख्या में मां भगवती के महिला पुरुष भक्त शामिल हुए। जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के पास श्रीपीठ से शुरू हुई डोला यात्रा में शामिल भक्त पैदल छह किमी दूर शारदा तटबंध पर पहुंचे जहां ध्वज स्थापना के बाद धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत की गई। मंगलवार से शारदा तटबंध पर लगातार नौ दिनों तक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन जारी रहेगा। बता दें कि हर साल शारदा तटबंध पर श्रीकुल सेवा संस्थान के उपासक पंडित गोविंद माधव की अगुवाई में शतचंडी महायज्ञ व देव दीपावली के नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रकृति परमेश्वरी जगतजननी जगदम्बिका भगवती त्रिपुर सुन्दरी की डोला यात्रा का आयोजन किया गया। डोला या...