रांची, नवम्बर 30 -- रांची। शारदा ग्लोबल स्कूल में जूनियर वर्ग 1 से 5 के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस स्केटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। वृषांक गिरी, वियोना बंदरू, श्रीवंश कदम और अलविना मिनहाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चारों हाउस के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्राप्त अंकों के आधार पर क्रमशः एक्जुबैरेंट हाउस प्रथम, विजडम हाउस द्वितीय, राइटियस हाउस तृतीय एवं करेज हाउस चतुर्थ स्थान पर रहे। विद्यालय की डायरेक्टर एकेडमिक डॉ रंजना स्वरूप, प्राचार्या जसमीत कौर ने छात्रों को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...