रांची, मई 19 -- रांची, संवाददाता। शारदा ग्लोबल स्कूल में सोमवार को सीबीएसई 10वीं-12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अभिनंदन समारोह में सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों की कड़ी मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना की गई। चेयरमैन संजय शारदा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य छात्रों में सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास और अंतर्निहित प्रतिभा का विकास करना है। मौके पर डायरेक्टर दीपक बंका, अनुज रंजन और डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ रंजना स्वरूप ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...