चम्पावत, मई 20 -- डीएम नवनीत पांडेय ने शारदा कॉरिडोर की कंसल्टेंट कंपनी को क्षेत्रवार योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्थानीय आवश्यकताओं को देखते हुए परियोजना तैयार करने को कहा। चम्पावत में डीएम नवनीत ने शारदा कॉरिडोर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि परियोजना में टनकपुर के आसपास के क्षेत्र पूर्णागिरि मंदिर, शारदा रिवर फ्रंट, बूम, चूका, श्रद्धा पथ आदि को सम्मिलित किया गया है। बैठक में एडीएम जयवर्धन शर्मा, टनकपुर के एसडीएम आकाश जोशी, लोनिवि के ईई एमसी पलड़िया, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...