रुद्रपुर, अक्टूबर 28 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए Rs.3500 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है। इस धनराशि से लगभग 200 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का समग्र विकास किया जाएगा। इसमें शारदा घाट का पुनर्विकास, सिटी ड्रेनेज प्लान (प्रथम चरण), पर्यटन, आधारभूत संरचना, रणकोची मंदिर का पुनरुद्धार, ठूलीगांड से ठाक गांव तक वैकल्पिक मार्ग का उन्नयन और द लास्ट हैंड ऑफ कार्बेट जैसी योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शारदा कॉरिडोर श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र बनेगा। मुख्यमंत्री धामी ने मंगलवार को लोहियाहेड स्थित कैंप कार्यालय में चम्पावत जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक कर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य जनता की अपेक्षाओं और स्थानीय आस्था के अनु...