गुमला, जुलाई 22 -- गुमला। जिला मुख्यालय से सटे पालकोट रोड स्थित शारदा कॉम्प्लेक्स के समीप से एक ऑटो चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में डूमरडीह निवासी ऑटो चालक कृष्णा गुप्ता ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। कृष्णा गुप्ता के अनुसार सोमवार को दिन के करीब 11 बजे उन्होंने अपनी ऑटो (जेएच07डी-6373) को शारदा कॉम्प्लेक्स के पास खड़ा किया था। कुछ देर बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि ऑटो वहां से गायब थी। इसके बाद वी तत्काल सदर थाना पहुंचे और चोरी की शिकायत दर्ज कर सहायता की गुहार लगाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...