लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- पहाड़ी व मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद शारदा नदी का जलस्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कुछ दिनों पहले सूखी पड़ी शारदा नदी इन दिनों पानी से सराबोर हो गईं हैं। शारदा के बढ़ते पानी में ट्रैक पर खतरा लगातार मंडरा रहा है। वहीं मैलानी पलिया के बीच बंद पड़े रेल ट्रैक पर ट्रेनों के संचालन पर कल निर्णय लिया जाएगा। पलिया मैलानी रूट पर अतरिया के पास मरम्मत का कार्य जारी है। पिछले कुछ सालों से शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद आने वाली बाढ़ से रेल ट्रैक को लगातार नुकसान होता चला आ रहा है। इस बार भी 15 जून को शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ के पानी ने अतरिया रेलवे क्रासिंग के पास रेल ट्रैक के बीच रिसाव शुरू कर दिया था। रेलवे, सेवादारों व एसएसबी की सेवा के बाद रिसाव को रोकने में कामयाबी हासिल हो सकी थी। लेकिन एक...