लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- शारदा नदी की बाढ़ और इससे प्रभावित गांवों का हाल देखने मंगलवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह पहुंचे। एसडीएम राजीव निगम के साथ उन्होंने शारदा नदी के पास बसे लालबोझी गांव के हालात देखे और लोगों से बातचीत कर जानकारी ली। एसडीएम के साथ लालबोझी पहुंचे एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने शारदा की बाढ़ के पानी से प्रभावित खेती और आबादी की जानकारी ली। बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत कर उन्होंने जानवरों के चारे आदि की बाबत जानकारी की। साथ ही प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इससे पहले एडीएम ने बम्हनपुर में बनी बाढ़ राहत चौकी को भी देखा। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने राहत कार्यों का जायजा लेने के साथ-साथ जरूरतमंदों को लंच पैकेट बांटे। उन्होंने बताया कि बाढ़ के दौरान इससे प्रभावित गांवों के लोगों की मदद...